छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य राजेंद्र कुमार बहल ने 60 की उम्र में दो गोल्ड जीत युवाओं के लिए बने प्रेरणा
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 24 फ़रवरी :
यमुनानगर में आयोजित 6वीं हरियाणा स्टेट मास्टर गेम्स 2025 जिसका आयोजन 23 फरवरी को किया गया। जि,में छछरौली स्पोर्ट क्लब सदस्य राजेन्द्र कुमार बंसल ने 60 वर्ष की आयु वर्ग में 200 मीटर और 800 मीटर में गोल्ड मेडल जीत युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए है । राजेंद्र कुमार बहल का चयन अप्रैल 2025 धर्मशाला में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ । छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान संजीव सैनी नंबरदार व छछरौली सरपंच प्रतिनिधी व कोच रमनजीत सिंह ने उन्हें बधाई दी । छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान संजीव सैनी नंबरदार और कोच रमनजीत सिंह के मार्गदर्शन में क्लब के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी मेडल जीत कर ला रहे हैं। जोकि छछरौली ही नहीं जिला यमुनानगर का भी नाम रोशन कर रहे ।