Monday, February 24

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 24 फ़रवरी :

श्री पंचायती गऊशाला के तत्वावधान में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( रजि○ ) के प्रांतीय कन्वीनर राजीव गोयल बिट्टू बादल ने अपनी बेटी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सवामणी लगवाई ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सनातनी परंपरा अनुसार गौ माता के शरीर में 36 करोड़ देवी- देवताओं का वास बताया गया है और गाय को मां का दर्जा प्राप्त है। इसलिए हम सभी को अपने किसी भी विशेष अवसर पर गौ माता की सेवा करने के पुण्य से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होने आगें बताया कि गौ मूत्र के सेवन से शरीर के बहुत से रोगों से मुक्ति मिलती है।  गौ सेवा के लिए सभी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इस अवसर भक्त कृष्ण लाल, शकुन्तला देवी, राजीव गोयल तथा रीना गोयल उपस्थित हुए।                     

आपको बता दें कि सवामनी में गायों के लिए गुड, मेथी दाना, सरसों का तेल, गेहूं का पिसा हुआ दलियां होता है और यह गऊवंश के द्वारा बडे चाव से खायी जाती है।जैतो वूमेंस क्लब की अध्यक्षा रीना गोयल ने बताया कि गौ माता की सेवा कभी भी निष्फल नहीं जाती, जो भी गौवंश की और गायों की सेवा करते हैं उनके जीवन में सदैव खुशहाली बनीं रहती है। 

 उन्होने आगें कहा कि गौ माता कृर्षि  क्षेत्र की उन्नति और खुशहाली की आधारशिला है।