रोज फेस्टिवल में आए लोगों को दिया लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट अपनाने का संदेश
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24 फ़रवरी :
शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता की ओर से रविवार को यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के क्लाइमेट चेंज सेल के सहयोग से सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में चल रहे रोज फेस्टिवल के दौरान आए लोगों को बायोडायवर्सिटी संरक्षण का संदेश दिया गया तथा उन्हें लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट अपनाने के लिए जागरुक किया गया।
इस दौरान स्वयंसेवकों की ओर से नुक्कड़ नाटक ‘पर्यावरण है तो हम हैं ‘का मंचन भी किया गया। इसका निर्देशन सुनील छिलवाल ने किया था। लोगों को बताया गया कि अकेले व्यक्ति और सामुदायिक व्यवहार को बदलने से पर्यावरण और जलवायु संकट से निपटा जा सकता है। साथ ही लोगों को खाद बनाने और कचरे को अलग करने, रीसाइकिलंग, नो सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी बचाने आदि का प्रसार किया।
यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के निदेशक सौरभ कुमार के मुताबिक रोज फेस्टिवल में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में शहर के निवासियों के बीच ‘लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ के राष्ट्रीय अभियान का संदेश फैलाने का यह एक सही स्थान है। स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ के लोगों को व्यक्तिगत कार्यों से क्लीन और ग्रीन चंडीगढ़ के विचार को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और ग्रीन चंडीगढ़ के लिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान शामिल है। इससे हमें 2030 तक चंडीगढ़ को कार्बन न्यूट्रल बनाने के यूटी प्रशासन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि युवाओं के पास पर्यावरण की सफाई और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में भूमिका निभानी है।