Monday, February 24

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 24 फ़रवरी :

हरियाणा में साल 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के केस में यमुनानगर के गाँव कैल में रोड़ जाम करने के आरोप में सरकार ने एक मुक़दमा चलाया था जिसमे गाँव कैल काठवाला हरिपुर खुंडेवाला रुलाखेड़ी एव सुढ़ल सुधैल के क़रीब 42 लोगों के नाम शामिल थे। इस केस की सुनवाई लगातार पिछले नौ सालों से चल रही थी लेकिन आज़ अदालत ने सभी लोगों को इस मामले में बरी कर दिया है हरियाणा की जाट बिरादरी आरक्षण की माँग को लेकर यह आंदोलन कर रही थी वकील जोगिंदर सागडी सुरेंद्र सांगवान व सुरेश बंचल ने जाट समाज के लोगों के लिए यह केस मुफ़्त में लड़ने का काम किया इस लड़ाई को लड़ते लड़ते कई लोगों का देहांत हो गया परंतु फिर भी सभी ने एकजुटता के साथ संघर्ष को स्वीकार किया और उसीका नतीज़ा आज ये निकला के सभी लोग बाइज्ज़त बरी हुए