डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 फ़रवरी :
एंजेलज प्ले स्कूल, मनीमाजरा, चंडीगढ़ का एनुअल फंक्शन सेक्टर 18 के टैगोर थिएटर में बड़े ही जोश और उत्साह से मनाया गया। स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनोरंजक डांस, स्किट और कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को स्टेज पर थिरकता देख सामने बैठे अभिभावक भी बेहद खुश हो रहे थे। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग-बिरंगे कपड़ों में कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों के डांस को देखकर उनके अभिभावक भी झूमने को मजबूर हो गए। चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला इस वार्षिक उत्सव की मुख्य अतिथि थी। मेयर हरप्रीत कौर बबला ने एंजेलज प्ले स्कूल द्वारा बच्चों में बचपन से ही दिए जा रहे संस्कार और मजबूत नींव की सराहना की।
स्कूल की प्रिंसिपल अमनप्रीत कौशल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन में सबके सामने परफॉर्म करने के डर को निकालना है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक और अभिभावक का भी आभार जताया।
कार्यक्रम की शुरुआत रियान, आरिक, आरव, बिलाल, वंश और सक्षम द्वारा दी गई “गणेश वंदना” की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद रिया, हर्षल, श्रेया, आलिया और काव्या ने सरस्वती वंदना पेश कर सबका मन मोह लिया। तत्पश्चात स्कूल के अन्य नन्हे नन्हे बच्चों ने शिव शिव शंभु, चबी चियर्स, टू लिटिल हैंड्स, टेडी बियर, ट्विंकल ट्विंकल और रेन 2 की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। पापा मेरे पापा पर बच्चों की परफॉर्मेंस पर हाल में उपस्थित हर कोई भावुक नजर आया। बच्चों ने परंपरागत नृत्य के साथ-साथ पश्चिमी संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की, जिससे भारतीय और वैश्विक संस्कृतियों का अद्भुत समागम दिखा।