Saturday, February 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 फ़रवरी :

भाजपा जिला संगठन द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय निर्माण संवाद’ श्रृंखला के तहत आज 4 बजे भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ‘राजनीति में महिला’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगी।

गौरतलब है, भाजपा जिला संगठन ने ‘राष्ट्रीय निर्माण संवाद’ के तहत संवाद श्रृंखला की शुरुआत की है, जिसमे राष्ट्रीय, सामाजिक एवं समसामयिक विषयों पर प्रतिष्ठित वक्ताओं के साप्ताहिक व्याख्यान प्रत्येक शनिवार को सायं चार बजे पार्टी जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाते है। इससे पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा ने ‘राष्ट्रीय निर्माण संवाद’ श्रृंखला के तहत ‘अच्छा नेता कैसे बने’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके है।

जिला प्रधान ने बताया ‘राष्ट्रीय निर्माण संवाद’ श्रृंखला के तहत आयोजित होने वाले लगभग एक घंटे के व्याख्यान में भाजपा कार्यकर्ताओ के अलावा समाज के तमाम प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया जाता है। व्याख्यानमाला में वक्ताओं के व्याख्यान के अलावा प्रतिभागियों के भी विचार सुने जाते है और उनसे बाकायदा फीडबैक भी लिया जाता है ताकि संवाद श्रृंखला कार्यक्रम को और भी अधिक उपयोगी और सार्थक बनाया जा सके।