- डिपोर्ट किए गए लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों को पुलिस गिरफ्तार करके पीड़ितों के पैसे वापिस दिलाए : निशांत शर्मा
- सिख युवकों को बिना पगड़ी डिपोर्ट करने पर भड़की शिव सेना हिंद,अमेरिका एंबेसी के बाहर फूंकेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला : शिव सेना हिंद
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 21 फ़रवरी :
शिव सेना हिंद के यूथ विंग के पंजाब प्रधान राहुल मनचंदा की अध्यक्षता में एसएसपी मोहाली को शिव सेना हिंद के सीनियर नेताओं ने मुलाकात की ।
इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा उपस्थित हुए। इस मौके निशांत शर्मा , राहुल मनचंदा, लखबीर वर्मा उत्तर भारत अध्यक्ष, दीपांशु सूद राष्ट्रीय महासचिव, निरंजन शास्त्री धर्मगुरु,राजिंदर धारीवाल मीडिया एडवाइजर ने मोहाली के एसएसपी हैडक्वाटर को धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मांगपत्र सौंपा। इस मौके उन्होंने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीर बांध,टॉर्चर करके, सही भोजन न देकर भारत भेजा जा रहा हैं जिस वजह से अनेकों परिवार लाखों रुपए डूबने से डिप्रेशन में हैं ।
शिव सेना हिंद के आगुओ ने एसएसपी मोहाली को मांग पत्र सौंप कर पंजाब सरकार से मांग की हैं कि वह अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आए लोगों को न्याय दिलाने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाए, जिन फर्जी ट्रैवल एजेंटों ने लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठे हैं उन धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों से पीड़ित परिवारों के पैसे वापिस दिलाए जाएं। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से अमेरिका भेजने वाले धोखेबाज ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर आने वाले लोग लाखों रुपए के कर्ज के बोझ तले दब गए हैं अब वह अपना व परिवार का जीवन यापन कैसे करेंगे?
उन्होंने कहा कि
इन युवाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार रोजगार मुहैय्या करवाएं।
उन्होंने कहा कि डिपोर्ट होने से लोग बेहद परेशान हैं डिप्रेशन की वजह से कोई नशों की दलदल में गिर सकते हैं कोई सुसाइड भी कर सकते हैं, कुछ लोग बीमार हो सकते हैं एवं कई परेशानी की वजह से गलत रास्ते जा सकते हैं इस लिए इन लोगों को इस मुसीबत से निकालने के लिए सरकार को जल्दी ही ठोस कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज हैं उन के संचालकों को गिरफ्तार किया जाए साथ ही इमिग्रेशन कंपनियों के तुरंत लाइसेंस रद्द किए जाएं। उन को ब्लैक लिसट घोषित करके उन की कंपनी एवं संचालक का नाम और फोटो समेत पूरी जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट पर डाली जाएं ताकि लोग दोबारा इन ठगों के जाल में न फंस सके। उन्होंने कहा कि इमिग्रेशन कंपनियों द्वारा हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए और ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ जल्दी से जल्दी कारवाई करने के लिए जिला स्तरीय एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाए जो इमिग्रेशन शिकायतों पर तुरंत एक्शन ले और लोगों को न्याय दिलाए। धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों को जो सरकारी अधिकारी एवं समाजिक नेता संरक्षण दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए भारतीय जब अमृतसर पहुंचे तो सिख युवक पगड़ी पहने हुए नहीं थे. जो कि अमेरिका द्वारा बहुत ही शर्मनाक घटना की गई हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं पगड़ी सिखों की शान हैं उन का मान हैं ऐसे में उन्हें बिना पगड़ी के भारत लाना बहुत ही निंदनीय हैं।