Saturday, February 22
  • परिणाम 3 मार्च को     

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 21 फ़रवरी :

आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल उकलाना में विभिन्न कक्षाओं में दाखिला हेतू हुई प्रवेश परीक्षा में कुल 508 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि खण्ड के विभिन्न सरकारी व प्राईवेट स्कूल के कुल 541 विद्यार्थियों ने परीक्षा हेतू आवेदन किया था। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन हुई है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 3 मार्च को घोषित किया जाऐगा।

प्रिंसिपल सुरेन्द्रपाल वर्मा ने जानकारी देते हूए बताया कि ऑरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हूए प्रिंसिपल ने बताया कि यहां पर आर्ट, कामॅर्स व मेडिकल तीनों संकायो में अग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में कक्षा नौवीं से बाहरवीं तक विद्यार्थियों के लिए स्पोर्टस व एग्रीक्लचर ट्रेड में वोकेशनल कोर्स भी करवाया जाता है जो उन्हे रोजगार प्राप्त करने में सहयोगी है। यहां का परीक्षा परिणाम हमेशा अव्वल रहता है, यहां के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शिक्षा के साथ-साथ अन्य सहगामी गतिविधियों में भी आरोही मॉडल स्कूल अपनी विशेष पहचान रखता है। दूर से आने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है। इसके अतिरिक्त होनकार व जरूरतमंद छात्राओं के लिए निःशुल्क हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध है।