पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 17 फ़रवरी :
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गांव शाहपुर में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर संपन्न हुआ। शिविर के समापन अवर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ मुख्यातिथि रहे। इस शिविर में कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का अनुभव कराना है। विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र की प्रगति एवं विकास के प्रति उन्हे जागरूक भी करना है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण, तथा शिक्षा जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य किया गया।
सके अतिरिक्त, ग्रामीण समुदाय के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। कृषि महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर डागर ने भी स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुण कुमार और डॉ. नरेश सिहाग ने किया। इस सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षकगण, स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फोटो कैप्शन: मुख्य अतिथि विद्यार्थियों के साथ