Wednesday, February 19
  • बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में सभी भाजपा उम्मीदवारों को ब्राहमण महापंचायत ने दिया समर्थन : वीरेश शांडिल्य 
  • ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज राजनेता नहीं एक संस्थान और हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता व भाजपा के संकटमोचक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 फ़रवरी :

ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक एवं हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी के नगर परिषद चुनावों में तमाम भाजपा उम्मीदवारो सहित नगर परिषद की चेयरमैन का चुनाव लड़ रही स्वर्ण कौर को अपना समर्थन दिया। वीरेश शांडिल्य ने आज हजारों अनिल विज समर्थकों की मौजूदगी में अंबाला छावनी के नगर परिषद चुनावों में अपना समर्थन देने से पूर्व अनिल विज को दोशाला व भगवान परशुराम की प्रतिमा व समर्थन पत्र सौंपा। ब्राहमण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज के इलावा भाजपा के भी संकटमोचक हैं जिस कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनका सम्मान करते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो काम बतौर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना काल में हरियाणा की जनता के लिए किया और जान हथेली पर रखकर अपने प्रदेश की जनता को बचाया इसलिए अनिल विज उनकी नजरों में एक युग पुरूष व अवतार हैं और अनिल विज एक राजनेता नहीं एक संस्थान हैं जिनका सम्मान हरियाणा नहीं पूरे देश की जनता करती है। आज राजनीति में बेदाग होना बहुत बड़ी बात है और अनिल विज ने पूरे देश में ईमानदारी का संदेश तो दिया ही है बल्कि जनता की सेवा नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर कर देश के राजनेताओं को भी एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कल ब्राहमण महापंचायत की बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि अनिल विज के नेतृत्व में तमाम भाजपा उम्मीदवारों को ब्राहमण महापंचायत समर्थन करेगी और उनके पक्ष में जनसभाएं करेगी। वीरेश शांडिल्य ने दावा किया कि अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी में भाजपा की नगर परिषद चुनावों में एकतरफा होगी। इस मौके पर सुरेंदर पाल, सुरेश शर्मा, मुकेश शर्मा, पंकज शर्मा शिव रंजन, संजीव कुमार, भारत, भूषण शर्मा, सहित सांगठन के लोग माजूद थे,