Wednesday, February 19

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 17 फ़रवरी :

श्रीमती गुरदीप कौर पत्नी स्व. अवतार सिंह अरनेजा की तरफ से अपने परिवारिक मैंबरों के साथ जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया गया और इस दौरान 31 हजार रुपए की राशि भेट की गई, बता दे कि अरनेजा परिवार की तरफ से होस्टल के छात्रों के लिए दवाइयां भी दी जाती है और हरिंदरपाल सिंह अरनेजा हर साल स्पेशल बच्चों के साथ खुशियां बांटते है। आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह ने बताया कि स्व. अवतार सिंह अरनेजा आशादीप वैलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सदस्य थे। इस मौके हरबंस सिंह, राम आसरा, प्रिंसीपल शैली शर्मा ने अरनेजा परिवार के मैंबरों का धंन्यबाद किया।