वीरेश शांडिल्य पालिका विहार में ब्रह्मकुमारीज द्वारा रखे 89वीं शिव जयंती महोत्व में किया ज्योति प्रज्वलित, कहा ब्रह्मकुमारीज संस्थान से है 45 साल का नाता
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 फ़रवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज पालिका विहार में ब्रह्मकुमारीज द्वारा रखे 89वें शिव जयंती महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि शामिल होकर ज्योति प्रज्वलित की। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, नवरतन गर्ग, शिव रंजन, एडवोकेट वासु रंजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर वीरेश शांडिल्य का ब्रह्मकुमारीज ने तिलक लगाकर स्वागत किया व फूलों का गुलदस्ता दिया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा कि उनका तो बचपन ब्रह्मकुमारीज आश्रम में स्पाटू रोड पर बीता आज से 45 साल पहले हम आश्रम में खेलते थे, जाकर चाय पीते थे, शिक्षा मिलती थी। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं और विश्व हिन्दु तख्त के माध्यम से सनातन धर्म को मजबूत कर रहे हैं और यही सोच समाज में ब्रह्मकुमारीज की है जो समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने सैकड़ों लोगों को ब्रह्मकुमारीज की मौजूदगी में कहा कि ब्रह्मकुमारीज का मकसद शांतिमय दुनिया बनाना है यह संगठन लोगों को सहज राजयोग की विधि सिखाता है, आध्यत्मिक जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज का उद्देश्य आत्मा और परमात्मा के बीच के संबंध को समझाने में मदद करता है। लोगों को भौतिक दुनिया और वैराग्य को लेकर भी समझ पैदा करता है। यह संगठन लोगों के हर बात का जवाब है यह विचलित आत्माओं को पवित्र बनाता है, आत्मा शुद्ध करता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज देश व विश्व में नि:स्वार्थ सेवाएं धर्म को मजबूत करने के लिए कर रही हैं और समाज की मजबूती के लिए वह एक बहुत बड़ा सेतू का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने सरबत के भले की मांग की और कहा कि अगर अच्छी शिक्षा कोई अपने से छोटा भी देता है उसे भी स्वीकार करना चाहिए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दु तख्त की तरफ से 5100 रूपए की आर्थिक सहायत दी और कहा कि सनातन को मजबूत करने वालों के साथ वह खड़े हैं। शांडिल्य ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज संस्थान सनातन धर्म का मजबूत सुरक्षा कवच है। वीरेश शांडिल्य को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया ।