Sunday, February 16

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 फ़रवरी :

राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार 2025 में डॉ. रविंद्रा कॉन्वेंट स्कूल,मल्ला की अध्यापिका सरबजीत कौर को सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।जानकारी के अनुसार आराध्या एक अहसास फाउंडेशन अमृतसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी जिलों से करीब चार सौ अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अरविंद मीना आई.पी.एस. सब-डिवीजन अमृतसर ने सरबजीत कौर को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरबजीत कौर ने कहा कि डा. रविन्द्रा कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक हरगोविंद सिंह जी हमें हमेशा कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनकी कड़ी मेहनत की वजह से ही आज हम इस मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते हैं। अध्यापिका सरबजीत कौर ने बताया कि मेरे बाकी स्टाफ ने भी मेरा पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर डायरेक्टर हरगोबिंद सिंह, प्रिंसिपल सृष्टि शर्मा, हरदीप कौर, सोनू, सिबा व समस्त स्टाफ मौजूद था। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, पंचों-सरपंचों, समाज सेवी संगठनों, व्यापार मंडलों, धार्मिक, सामाजिक व अन्य गणमान्य लोगों ने सरबजीत कौर को सर्वोत्तम अध्यापक अवार्ड मिलने पर बधाई दी तथा कहा कि अध्यापिका सरबजीत कौर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।