- रागिनी बोलीीं मुख्यमंत्री के भी आदेश नहीं माने प्रशासन ने
- स्वर्णकार समाज तथा विधायक समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 13 फ़रवरी :
हिसार से चंडीगढ़ की ओर 10 तारीख से चला हुआ पीडित सुनील सोनी का परिवार जो रात्रि कल में सूरेवाला चौक पहुंच गया उनके पहुंचने पर उकलाना भूना बरवाला से स्वर्णकार समाज तथा उकलाना के विधायक ने उनकी हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया ।मामला हिसार से सुनील सोनी की पुत्री जो लगभग साढे चार माह से लापता है उसकी तलाश की मांग को लेकर प्रदेश के गब्बर कहलाए जाने वाले मंत्री अनिल से विशेष उम्मीद के साथ यह परिवार चला हुआ है। वही पीड़ित परिवार से लापता बेटी की मां रागिनी ने कहा कि उन्होंने अनिल विज को देखा है उनसे काफी उम्मीद है। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनकर 9 जनवरी को जांच अधिकारी को निलंबित करने तथा कार्वाही के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । पीड़ित रागनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से यह पूछने के लिए जा रहे हैं कि आपके कहने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही भाई उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी नहीं मिली तो वह परिवार के चारों सदस्य वापस हिसार घर नहीं लौटेंगे जबकि मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली प्रधानमंत्री से मिलने के लिए चले जाएंगे अगर वहां भी कोई सुनाई नहीं हुई तो इच्छा मृत्यु से अपने प्राण त्याग देंगे।
लापता लड़की की मां रागिनी ने आज कहा कि जांच अधिकारी में उनसे कुछ पैसों की मांग की थी वह न देने पर आज उनकी बेटी उनको नहीं मिल रही । उन्होंने प्रदेश के मंत्री तथा हिसार से विधायक एवं अधिकारियों पर भी उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि हिसार धरना स्थल के नजदीक से विधायक अधिकारी आते तथा निकल जाते किसी ने आज तक मुलाकात भी नहीं की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की बात एक महिला अपने बेटे से करवाती थी वह शिकायत भी लिखित रूप से दी गई है उसी लड़के के परिवार में लड़की को देखा गया ऐसे उनके नजदीक की महिला ने बताया जिसके पुलिस ने बयान भी दर्ज किया लेकिन बाद में वह बयान हटा दिए गए ।पुलिस को फिर से ब्यान दे उसके लिए उसे महिला पर दबाव बनाया ।
स्कूल पढ़ाई के बारे में उन्होंने बताया कि उनके पति की नौकरी जाने के बाद स्कूल में फीस न देने के कारण उनकी बेटी को स्कूल से निकाल दिया गया था जिस कारण वह स्कूल नहीं जा रही थी।