सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13 फ़रवरी :
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। विदाई समारोह का यह आयोजन श्रीमती प्रेम कुमारी सहगल ऑडिटोरियम में स्कूल की चेयर पर्सन डॉ रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में सम्पन हुआ। इस खुशी के मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में गत माह में जन्मे सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को जन्मदिवस मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। स्कूल के प्रबन्ध निदेशक एवं विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के सहगल ने अपने सम्बोधन में सीनियर विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएँ दी और कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपने परीक्षा के लिए जो कठिन परिश्रम किया है उसके लिए निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। डॉ० सहगल ने कहा कि बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपका नया करियर शुरू होगा। आप जिस क्षेत्र में भी पदार्पण करें सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य उद्देश्य-एथिक्स, एक्सीलैंस और लीडरशिप को सदैव याद रखें। डॉ० सहगल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी बहुत ही अनुशासित, अच्छे संस्कारों वाले और जिम्मेदार विद्यार्थी हैं। इस स्कूल के सभी दायित्वों को आपने बाखूबी निभाया है उसी का परिणाम है कि स्कूल दिन-प्रतिदिन विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने सीनियर्स विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए आशीर्वाद दिया और उन्हें जीवन में अनुशासन में बने रहने की नसीहत देते हुए कहा कि वास्तव में विद्यार्थियों के लिए अनुशासन एक महत्त्वपूर्ण जीवन मूल्य है, इसके अभाव में विद्यार्थी का जीवन शून्य बन जाता है। अपने भावी जीवन को आनंदमय बनाने के लिए विद्यार्थियों के लिए यह अति आवश्यक है कि वे अनुशासन में रहें क्योंकि जहाँ अनुशासन है वहीं सफलता है।
इस अवसर पर जूनियर्स ने सीनियर्स को टाइटल प्रदान करते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को ‘युग-निर्माता’ कहकर संबोधित किया एवं कहा कि इस विद्यालय में उन्होंने अपने शिक्षकों से जो कुछ सीखा है उसकी वे हमेशा अनुपालना करेंगे। इस अवसर पर सीनियर्स ने अपने गुरूजनों को भी टाइटल व गिफ्ट प्रदान करके उनका सम्मान किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए और नृत्य से हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूँज उठा। रैंप वाक करके बाहरवीं के छात्रों ने सबका मन मोह लिया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे विद्यार्थी बड़े ही आकर्षक लग रहे थे। विद्यार्थियों के मनमोहक परिधान से स्कूल का प्रांगण जगमगा रहा था। समारोह में कनिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए कुछ हास्य और मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की।
इस आयोजन में राधिका को मिस फेयरवेल और हर्षित वालिया को मिस्टर फेयरवेल के लिए चुना गया । अंत में सभी ने मिलकर केक और रिफ्रेशमेंट का आनंद लिया। इस अवसर पर शैक्षणिक तथा शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।