डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 11 फ़रवरी :
नगर निगम में आउटसोर्स पर कर्मचारी मुहैया करा रही कंपनियों की अवैध वूसली की शिकायत पर अपने बयान दर्ज करवाने विजिलेंस थाने पहुंचे चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीआ व संयोजक सुनील यादव अपनी शिकायत पर युवा दल के सदस्यों ने कहाँ है की चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम में आउटसोर्स पर नौकरी देने के नाम पर कई युवाओ को लूटा जा रहा है। प्रशासन के विभिन्न विभागों और नगर निगम में आउटसोर्स पर कर्मचारी मुहैया करा रही कंपनियों की अवैध वूसली कर रही है प्रशासन के विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग कंपनियों की लूट इस कदर चल रही है कि कर्मचारियों को तीन-तीन माह तक वेतन नहीं दिया जा रहा। शिकायत करने वाले को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। आउटसोर्स पर कर्मचारी रखने वाली कंपनियां प्रशासन और निगम से काम तो एक परसेंट से भी कम पर लेती है लेकिन अवैध वसूली से लाखों रुपये बटोर रही है। इसकी जाँच अब चंडीगढ़ पुलिस की विजिलेंस शाखा में पहुंच गई है।