नशा तस्करी मामले में ट्रक ड्राइवर काबू, 6 किलो 11 ग्राम भुक्की बरामद
- एंटी नारकोटिक्स सेल ने की कार्रवाई, आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 फ़रवरी :
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.19.04-PM-773x1030.jpeg)
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।
दिनांक 09.02.2025 एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में एंटी नारकोटिस्स सेल के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने भुक्की तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जसवीर सिंह पुत्र करनैल सिह वासी गांव हरिपुर संडोली जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है।
पुलिस ने गुप्त सुत्र से सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर नाकाबंदी करते हुए महाराष्ट्र से आ रहे ट्रक चालक को रोककर तलाशी ली। तलाशी लेने पर ट्रक में रखे प्लास्टिक के थैले में 6 किलो 11 ग्राम भुक्की बरामद हुई जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फेसबूक पर फर्जी अकाउंट बनाकर बीमार बच्चों के नाम पर मांगता था डोनेशन,
साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार
- डीसीपी पंचकूला के नाम से भी बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, आरीप पर पहले से 5 मामले दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 फ़रवरी :
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-5.05.32-PM-1030x1030.jpeg)
दिनांक 24.01.2025 को थाना साइबर क्राइम पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नाम से किसी शख्स द्वारा फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर अंजान शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 व आईटी एक्ट की धारा 66C व 66D के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
अब इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने बतौर जांच अधिकारी कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि सिंह पुत्र नगेन्द्र प्रताप सिंह वासी गांव कौहंडोर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को पंचकूला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जांच में सामने आया कि आरोपी ऐसी प्रोफाइल बनाकर बीमार बच्चों के नाम पर लोगों को झूठे झांसे में लेकर पैसी की डिमांड करता था, पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पर कुल 5 मामलें पहले से दर्ज है। जिसमें 2 मामलें ऐसे ही फर्जी प्रोफाइल बनाने के है। आरोपी ने इससे पहले चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर व हिमाचल प्रदेश मंड़ी की एसपी साक्षी वर्मा की भी फेक प्रोफाइल बनाई थी। आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय की शाखाओं का किया औचक निरीक्षण
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 फ़रवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने आज पुलिस उपायुक्त कार्यालय की सभी शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां कार्यरत सभी शाखा इन्चार्ज तथा पुलिसकर्मियों से उनकी तैनाती और ड्यूटी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय के रजिस्टर, अभिलेख और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी शाखा इन्चार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यक्षमता बढ़ाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी कार्यस्थितियों एवं संभावित समस्याओं के बारे में खुलकर चर्चा की और उनकी जायज आवश्यकताओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने कार्यालय में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की और कर्मचारियों के कार्यस्थल को अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर ने साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन और जनसंपर्क प्रणाली में सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और तत्परता के साथ करें, जिससे पुलिस प्रशासन की दक्षता और आम जनता में विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना चाहिए और जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखना चाहिए। निरीक्षण के अंत में पुलिस कमिश्नर ने सभी को अनुशासन और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की सलाह दी और बेहतर कार्यप्रणाली विकसित करने हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन भी मौजूद थे।