डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 10 फ़रवरी :
सृजन सरोकार मंच उम्मीद और टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी, सैक्टर 17 चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं कविता-पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ‘उम्मीद’ के संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो कुमार कृष्ण के कविता संग्रह ‘गुल्लक में बाजार के पांव’ लोकार्पित की गई। यह उनकी 12वीं कविता पुस्तक है। इसके अतिरिक्त इनकी 7 आलोचनात्मक पुस्तकें और 12 सम्पादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। पुस्तक स्वयं कवि एवं जिसे यह समर्पित है- श्री गणेश गनी-द्वारा लोकार्पित की गई। पुस्तक के संबंध में समकालीन कवि गणेश गनी और डॉ जयचंद शर्मा ने वक्तव्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ के कवियों ने कविता-पाठ में भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से कुल्लू से पधारे गणेश गनी, पाँवटा साहब से आए डॉ जयचंद शर्मा, सोलन से डॉ कुलराजीव पंत, पालमपुर से आई सरोज परमार, शिमला से डॉ पान सिंह के अतिरिक्त गुरदीप कौर गुल, डॉ राजवन्ती मान, प्रेम विज, विजय कपूर, डॉ शशि कुमार, शमशेर साहिल, शिप्रा सागर तथा डॉ निर्मल सूद ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यकम का कुशल संचालन डॉ नीरू, अध्यक्ष ‘उम्मीद’ ने किया।