शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को गर्मजोशी से दी गई विदाई पार्टी
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10 फ़रवरी :
शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का शिक्षकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, भांगड़ा, नृत्य, खेल आदि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह को मिस्टर शिवालिक एवं कोमलदीप कौर को मिस शिवालिक चुना गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को विभिन्न उपहार देकर उनका सम्मान किया।स्कूल प्रिंसिपल सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को धैर्य, समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।