- 350 मरीजों का किया चेकअप : अनिल अग्रवाल
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08 फ़रवरी :
मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के द्वारा 136 वां मुफ्त आँखों , स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर गाँव में कैत, पुराना सहारनपुर रोड यमुनानगर में अध्यक्ष ख़ुशी डायरेक्टर विक्रम सिंह व सरपंच लाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें संस्था के चेयरमैन मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सर्जन अग्रवाल हॉस्पिटल के द्वारा दीप प्रजावलित करके शुभारम्भ किया गया।
कैंप में डॉ अजय राणा के द्वारा आँखों के मरीजों का चेकअप किया गया। सामान्य रोगों की जांच डॉ अनिल अग्रवाल हस्पताल की टीम के द्वारा किया गया। कैंप में मेडी क्यूर पैथ लैब की टीम के द्वारा आए हुऐ मरीजों के लैब टेस्ट किये गए। कैंप में 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल ने शुभारम्भ के मोके पर बोलते हुऐ कहा कि संस्था 1000 मेडिकल कैंप की मुहीम को लेकर चल रही है जिसमें लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्था के द्वारा अभी तक हजारों मरीजों का चेकअप करके उन्हें दवाइयां मुफ्त वितरित की गई है जिसमें ऑस्कर रीमिडीस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का पूरा सहयोग रहा है डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक महा दान है। क्योंकि रक्त दुनिया किसी भी मशीन में नहीं बनाया जा सकता है यह केवल एक इंसान ही दूसरे इंसान को दे सकता है उन्होंने खुद 120 से ज्यादा बार रक्तदान किया है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होती ओर ना ही कोई कमज़ोरी ही आती है इस हर स्वस्थ व्यक्ति को 18 वर्ष के बाद हर तीन महीने के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कैंप में कुणाल नरवाल, गौरव, प्रभु राम, रविवार कुमार, नरेश काम्बोज, इरशाद, संजीव कुमार, अनिल कुमार, कंवर भान, सुरेश कुमार, कुमार, सह सचिव रघुबीर काम्बोज, बी एस कल्याण, अतुल भारद्वाज, उपाध्यक्ष योगेंदर चौहान,राजीव कुमार, साहिल खान, सुभाष अरोरा, डॉ अजय राणा, सोहेल खान, लक्की राणा, हैप्पी सैनी, वैभव सैनी, समीर खान, करण आदि उपस्थित रहे।