Saturday, February 8

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से होगा होगा सर्वपक्षीय  विकास- अविनाश राय खन्ना

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 फ़रवरी :

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से दिल्ली में भाजपा सरकार के विशाल बहुमत प्राप्त करने पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन से दिल्ली का सर्वपक्षीय विकास होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी की विकासशील नीतियों को समर्थन देते हुए आप को सरकार से बाहर किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं लागू की है। जिसका लाभ आज देश के हर नागरिक को मिल रहा है। खन्ना ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत केजरीवाल के झूठ पर प्रधानमंत्री मोदी की सचाई की जीत है। जिसको लोगों ने समर्थन देकर भारी बहुमत से जीत दर्ज दिलाई। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के लोग भी इस बात को महसूस करने लगे है कि पंजाब का विकास ही भाजपा ही पार्टीबाजी के ऊपर उठकर करवा सकती तथा पंजाब के लोग भी अब केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा समूह दिल्ली व राष्ट्रीय  भाजपा लीडरशिप व कार्यकार्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जिस तरह केजरीवाल सरकार से तंज होकर भाजपा को भारी बहुमत से जीताया उससे आने वाले समय में दिल्ली वासियों को सभी मुश्किलों से निजात मिलेगी। उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन से दिल्ली वासियों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर यूथ सिटीजल कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे यूथ पर सचाई की जीत बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली वासियों को पिछले 12 साल से आप सरकार में आ रही मुश्किलों से निजात मिलेगी। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा मनोज शर्मा, मोहित संधू, डा. राज कुमार सैनी, परमेश्वर पंडित, जसवीर सिंह, डा. वशिष्ट कुमार, मनी कुमार, विक्की पास्टर, दिलजीत धीमान, बबलू सिंह, करन कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लड्डू बांटते हुए भंगड़े डाले।