- बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने डिप्टी कमिशनर को दिया मांग पत्र
- 11 फरवरी को सभी सरकारी संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की मांग
- गुरू सत्गुरू रविदास महाराज जी के नगर कीर्तन वाले दिन 11 तथा 12 फरवरी को मीट की दुकानें तथा शराब के ठेके बन्द रखे जायें।
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 07 फ़रवरी :
बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार आज बेगमपुरा टाईगर फोर्स के पदाधिकारियों ने धन धन सत्गुरू रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 11 फरवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान करने तथा 11 तथा 12 फरवरी को मीट की दुकानें तथा शराब के ठेके बन्द रखने सम्बन्धी डिप्टी कमिशनर होशियारपुर को मांग पत्र दिया। इस सम्बन्धी बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली तथा जि़ला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने बताया कि 12 फरवरी, दिन बुधवार को संसार भर में सत्गुरू रविदास महाराज जी का प्रकाश दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सत्गुरू रविदास महाराज जी के श्रद्धालुओं की ओर से इस सम्बन्ध में जि़ले भर में नगर कीर्तन सजाये जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जि़ले के सरकारी, अर्ध-सरकारी तथा प्राईवेट स्कूलों तथा कार्यालयों में 11 फरवरी को बाद दुपैहिर आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया जाये तांकि संगते भारी संख्या में नगर कीर्तन में पहुंच सके तथा 11 तथा 12 फरवरी को पूरे जि़ले में शराब के ठेके तथा मीट की दुकानें बन्द रखी जायें। इस अवसर पर उनके साथ ढिल्लो, बद्धण नारा भी उपस्थित थे।