उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने 5 मंडलों के 226 अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार ‘से किया सम्मानित
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06 फ़रवरी :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने वीरवार को बताया कि उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश ने “उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार” से दिल्ली मुख्यालय तथा उत्तर रेलवे के पांच मंडलों (दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद, अम्बाला तथा फिरोजपुर) के कुल 226 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के दौरान उनके उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया। फिरोजपुर मंडल के 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश ने पुरस्कृत रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन रेलकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर अपने सेवा को उत्कृष्ट व बेहतर बनाया है।फिरोजपुर मंडल से पुरस्कृत रेलकर्मियों के नाम श्री ताराचंद मीणा सहायक वाणिज्य प्रबंधक, श्री अभिनव चिरंजीवी गोपनीय सहायक, श्री अजयपाल सिंह वाणिज्य निरिक्षक, श्री रामरूप मीणा टीटीआई, श्रीमती मानसी पूरी आरक्षण पर्यवेक्षक, श्री ध्रर्मेंद्र कुमार सिंह आरक्षण पर्यवेक्षक, श्री अब्दुल रशीद सीआईटी तथा अन्य है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फिरोजपुर श्री परमजीत सिंह सैनी ने पुरस्कृत रेलकर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।