- नगरखेड़ा देवता के पूजन उपरांत विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई
- मनीमाजरा स्थित श्री नगर खेड़ा मंदिर का वार्षिक उत्सव शुरू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 06 फ़रवरी :
मेन बाजार, मनीमाजरा स्थित श्री नगर खेड़ा मंदिर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन पूर्व मेयर गुरचरण दास काला, भारत-भूषण, अनिल अरोड़ा सहित मार्केट के अन्य लोगों ने नगरखेड़ा देवता का पूजन किया। पूजन उपरांत विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। बैंड बाजों सहित जब यह शोभायात्रा निकली तो दर्शनों के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शोभायात्रा में भगवान शिव की नंदी बैल पर सवारी की विशाल झांकी का विशेष आकर्षण था। भक्तों को दर्शन देते भोलेनाथ जब भूतप्रेतों के संग और मुंड माला गले में पहनें जहां से गुजरे, लोग दर्शन कर आनंदित हुए। भोले बाबा के जयकारे गूंज उठे। नगर खेड़ा देवता के दर्शन भी लोगों को करवाये गये। शहर को बुरी नजर ना लगे और लोगों का कारोबार और खुशहाली बढे, इसके लिए गुग्गल का धुआं भी सभी मार्किट में घुमाया गया। सभी जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और प्रसाद भी बांटा गया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा नगर खेड़ा पूजन प्रतिदिन करवाया जा रहा है।