Wednesday, February 5
डॉ एन. पी. कौशिक

8 फरवरी को होगा पांच दिवसीय 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ-वेस्ट जॉन यूथ फेस्टवल “विरसा गूंज” का भव्य आग़ाज़ 

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 05 फ़रवरी :

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय ,भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई.यू) द्वारा आयोजित होने वाले 38वें  इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ-वेस्ट जॉन यूथ फेस्टवल “विरसा गूंज”की सभी तैयारिया की जा रही है।विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर ड़ॉ पुनीत गोयल एवं प्रो-चांसलर ड़ॉ पूनम गोयल इस भव्य प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले सभी विधार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि इस बार भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए.आई. यू) ने इस भव्य समारोह के लिए ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय को मेजबानी का अवसर प्रदान  किया है। उन्होंने कहा कि यह पांच दिवसीय भव्य आयोजन तीन राज्यों राज्यस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली के युवा कलाकारों और प्रतिभागियों के लिए  विविध विधाओं में अपना कोशल प्रदर्शित करने का बेहद महत्वपूर्ण अवसर है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक ने खुशी जताते हुए बताया कि विरसा गूंज की आग़ाज़ 8 फरवरी को शोभा यात्रा के साथ होगा। प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने बताया समारोह 8 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा और इस भव्य समारोह के दौरान हरियाणवी, राजस्थानी और वेस्टर्न कल्चर के अलग अलग रंग और सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करने के लिए लगभग 150 से अधिक विश्वविद्यालयो को आमंत्रित किया है।

यूथ फेस्टिवल के आयोजन सचिव डॉ राकेश धीमान काफी समय से इस प्रोग्राम की योजना बनाने व    क्रियान्विति में लगे हुए है, उन्होंने कहा कि यह युवा महोत्सव केवल प्रतियोगिताओं का आयोजन ही नहीं है , यह कला, संस्कृति और विविधता में एकता का भी उत्सव है।

इस समारोह के दौरान संगीत, नृत्य, थिएटर, फाइन आर्ट्स के साथ साथ साहित्यिक कार्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिताएं होगी। विश्वविद्यालय 38वां “विरसा गूंज” इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ-वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल के लिए  पूरी तरह से तैयार है।