संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 05 फ़रवरी :
हिमाचल की बेटी कृतिका कंवर की यात्रा काफी प्रेरणादायक है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुन्गा में जन्मी कृतिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोलन के ब्लॉसम स्कूल में की और क्रिकेट में बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए ज़ीरकपुर और दिल्ली का रुख किया। वहाँ उन्होंने ईशान किशन के कोच उत्तम मजूमदार से कोचिंग ली, जिससे उनके खेल में और निखार आया।
कृतिका हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अंडर-19 खेल चुकी हैं और अब अंडर-23 में खेल रही हैं। उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि अब वह पंजाब यूनिवर्सिटी की महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो गई हैं और उन्हें टीम की कप्तान बनने का सम्मान भी मिला है। यह उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक और बड़ा कदम है।
उनकी यह उपलब्धियां महिला क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती हैं।