कालका में सट्टा खिलाते 2 युवक काबू, 2 मामलो में 5290 कैश बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 फ़रवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिस मामले में थाना प्रभारी कालका उप निरीक्षक प्रीतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोगों को अंको के खेल में फंसाकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहे 2 युवकों को अलग-अलग मामलों में काबू किया है।
पहला मामला
पुलिस को को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कालका बस स्टैंड के पास लोगो को आवाज लगाकर जुआ में किस्मत आजमाने के लिए उकसा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एएसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एक पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर बताए गए स्थान पर भेजा जहां मौका पर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 3370 रुपए की नगदी व जुआ खेलने में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए। आरोपी की पहचान देवा उर्फ शिवा पुत्र दलीप कुमार वासी हाउसिंग बोर्ड़ कॉलोनी कालका जिला पंचकूला के रुप में हुई है।
दूसरा मामला
दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर अभिषेक ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक कुमार पुत्र उदयसिंह वासी कालका को भी इसी तर्ज पर कालका अनाज मंडी से काबू किया है। आरोपी से 1920 रुपये व जुआ उपकरण बरामद किए।
उक्त दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में जुआ अधिनियम की धारा 13A के तहत मामला दर्ज किया है।