Tuesday, February 4
  • 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की मधुर स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा
  • युवा पीढ़ी बढ़-चढ़कर करें रक्तदान और बचायें अमूल्य जिंदगियाॅ: संजय कुमार चौबे

Demokratic Front, Chandigarh – 04 February :

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पांचवी सिगनल वाहिनी सी.आर.पी.एफ. के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में 14 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ , मे 77वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ! कमांडेंट विशाल कड़वाल इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि होगे ! सैनिकों के सम्मान में समर्पित इस रक्तदान शिविर के लिए संजय कुमार चौबे ने समस्त नारी शक्ति , देवतुल्य रक्तदाताओं , युवाओं तथा शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन किया है की ऐसे नेक काम में बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिंदगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करें ! सरोज चौबे ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है ! आइये हम सब संकल्प करें कि रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगे !