दिल्ली के साथ साथ हरियाणा की निकाय चुनाव में भी भाजपा की होगी जीत:-राकेश त्यागी
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 फ़रवरी :
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला कष्ट निर्माण समिति के सदस्य राकेश त्यागी का कहना है कि जहां दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी तय है, वही हरियाणा के निकाय चुनाव में भी भाजपा की जीत निश्चित है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश त्यागी ने कहा कि केजरीवाल की सरकार से दिल्ली के लोग काफी परेशान हो चुके हैं और अब भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। उनका कहना था कि जिस प्रकार हरियाणा विधानसभा में भाजपा ने एक शानदार जी हासिल की थी उसी प्रकार दिल्ली में भी इस बार भाजपा शानदार जीत हासिल करने जा रही है। हरियाणा में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर भी उनका कहना था कि सभी नगर निगम में भाजपा के ही महापौर चुने जाएंगे क्योंकि जिस प्रकार जनता ने विधानसभा में भाजपा को बहुमत दिया था इसी प्रकार नगर निगम में भी जनता भाजपा को बहुमत देगी। नायब सिंह सैनी की सरकार जिसके दरवाजे हर समय आम जनता के लिए खुले हैं लगातार प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ और सब का विकास की नीति पर चलते हुए दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा तथा हरियाणा निकाय चुनाव में भी भाजपा अपना परचम फहराने वाली है। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी हो या फिर कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। जनता इन्हें जान भी चुकी है और पहचान भी चुकी है।