Monday, February 3

चोरी के मामले में 2 किशोर पुलिस संरक्षण में, चोरी की हुई 2 बाइक बरामद

  • जुवेनाइल जस्टिस वोर्ड अधिकारी के समक्ष पेश कर दोनों को ऑब्जर्वेशन होम भेजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 फ़रवरी :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु विशेष रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। इस दौरान कालका पुलिस थाने में मिली बाइक चोरी की शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो किशोरों को संरक्षण में लिया है। साथ ही चोरी की 2 बाइक भी बरामद की है।

थाना कालका में मिली शिकायत में पीडित नरेन्द्र चौहान पुत्र रामचन्द्र वासी दरपूर घाटीवाला थाना कालका पंचकूला ने बताया था कि दरपूर पिंजौर में उसका सीएससी सैंटर है और शाम को उसने बाइक को घर के सामने खड़ा किया था जो कि अगली सुबह गायब मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज व गुप्त सूचना के आधार दोनों किशोरो को थाना प्रभारी कालका सब इंस्पेक्टर प्रीतम व जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक की अगवाई में संरक्षण में लिया। पुलिस ने दोनों किशोरो को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधिकारी के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है

3 दुकानों को राख करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

  • दुकान की सेल में गिरावट आई तो रंजिशन साथ वाली दुकान को आग के हवाले किया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03 फ़रवरी :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में पंचकूला जिला में अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। जिसमें पुलिस चौकी मढ़ावाला की टीम ने दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 04.01.2025 को थाना पिंजौर में मनवीर पुत्र रामेश्वर सिंह शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से गांव अमरपुर काशी जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और अभी सेक्टर 2 शिवालिक नगर झाडमाजरी जिला सोलन हिमाचलप्रदेश में रहता है। पीड़ित की गांव शाहपुर पिंजौर में रेडीमेड कपडे व कॉस्मैटिक की दुकान है। दिनांक 3.01.2025 की रात को उसकी दुकान में आग लग गई थी जिसमें उनके अलावा अन्य दुकानदार लोकेन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार की रेडीमेड कपडो की दुकान व धर्मेन्द्र पुत्र पोपी राम की हेयर सैलून की दुकान का भी सारा सामान जल गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(G), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने शिकायत मिलने की तुरंत बाद मामले की जांच पडताल शुरु कर दी थी। पुलिस ने इस दौरान पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरा आदि भी खंगाले जिसमें सामने आया कि दो युवक दुकान में आग लगाकर भाग रहे है। जिसमें पुलिस चौकी मढ़ावाला सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई राजबीर ने मामले में कार्रवाई करते हुए  साइबर सेल पंचकूला की मदद से लोकेशन ट्रेस करके आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र सुरेश वासी गांव बोरी जिला बरैली उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार गांव शाहपुर मढ़ावाला के रुप में हुई है।

 जांच में सामने आया कि प्रदीप की मां की कपडे की दुकान पीडित मनवीर की दुकान के साथ ही है । मां की दुकान की सेल में गिरावट आने के कारण उसने रंजिशन मनवीर की दुकान में लाग लगा दी। जिससे मनवीर की दुकान के साथ मे लोकेन्द्र व धर्मेन्द्र की दुकान भी जल कर खाक हो गई थी।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।