डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 फ़रवरी :
सामाजिक संस्था वन वे फाऊंडेशन द्वारा गवर्नमेंट मल्टी स्पैशिलिस्ट हॉस्पिटल ब्लड सैंटर सैक्टर 16 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में शहर के सामाजिक संस्था पंजाब रैड क्रॉस के साथ चंडीगढ़ पुलिस और हिंदू परिसद् के सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। संस्था वन वे फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन यादव ने बताया कि संस्था के समन्वयक सुशीला यादव के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। रक्तदान शिवर का शुभारंभ सतीश पाठक, प्रकाश यादव प्रकाश और मीना त्रिपाठी के द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को आशीष राजभर, ,दिलीप भारद्वाज, पंजाब रैड क्रॉस से माता जी हरबंस कौर ओबराय जी, राबिया जी, राम बदन मुखिया जी द्वारा समान पत्र देकर सम्मानित किया
रक्तदान शिविर के दौरान रक्त देते लोग।
माननीय श्री अशोक रोहिल्ला जी , श्री मति रेनू रोहिल्ला जी,उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ रक्त दान कर के रक्त दाताओं को होसला बढ़ाया। इस मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के सदस्य ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया, संस्था से ज्योति अमन , रजनी, पार्वती, विजय जी, अमर सिंह, दिलीप भारद्वाज ने बताया कि यह कैंप उन लोगों के लिए था जो अलग-अलग जगह से लोग यहां पर इलाज करने के लिए आते हैं। संस्था के परामर्शदाता श्री सुनील कुमार रावत और श्री उमा शंकर यादव ने युवाओं और महिलाओं से अपिल की कि सभी को जहां भी रक्तदान शिविर लगे वहां जाकर ब्लड डोनेट जरूर करें। क्योंकि रक्त बनाने का कोई और विकल्प नहीं है और रक्तदान महादान भी माना गया है। संस्था वनवे फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा गवर्नमेंट मल्टी स्पैशिलिस्ट हॉस्पिटल ब्लड सैंटर सैक्टर 16 के सभी डॉक्टर और स्टाफ का दिल से धन्यवाद किया।