Monday, February 3

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 03 फ़रवरी :

बसंत पंचमी के उपलक्ष में स्कूल में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया सभी बच्चों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया । बच्चे पीले वस्त्र पहन कर आए हुए हैं ।सभी बच्चे अपने खाने में भी पीला ही फल और खाने के लिए पीले चावल आदि लेकर आए। स्टाफ और बच्चों ने बसंत पंचमी का त्योहार स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया इस मौके पर स्कूल की संचालिका डॉक्टर सुदेश चहल पूनिया ने मां सरस्वती विद्या ज्ञान बुद्धि की देवी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और त्योहार मनाने की परंपरा को समझाया। स्कूल की प्रिंसिपल मैम किरण सिंह ने बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर मां सरस्वती के मंत्र का उच्चारण कराया ,और बच्चों को रोज अपने जीवन में मंत्र ध्यान करने के लिए उत्साहित किया, सभी स्टाफ सदस्य ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में डॉक्टर सुदेश चहल पूनिया जी ने सबको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया ।