Monday, February 3

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 03 फ़रवरी :

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक  डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा है कि आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी।  डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार ने किसानों के उत्थान के लिए बजट में कई प्रावधान किए हैं जिसमें मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को   बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। कपास व दलहन फसलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। वहीं 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करके व टीडीएस की सीमा 10 लाख करके देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान की गई है। डॉ. कुलदीप शर्मा ने कहा कि बजट में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया है तथा छोटे उद्यमियों को 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा। स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। एआई के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया है। वहीं शिक्षा में मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणाा की गई है। इसके अलावा 2025 में गरीबों को 40 हजार नए मकान देने का लक्ष्य रखा गया है।