Saturday, February 1

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 01 फ़रवरी  :

रणधीर धीरू

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए आम बजट में किसानों सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान रखा गया है। बजट देश के विकास को और अधिक गति देने वाला है। यह बात आज पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू ने एक बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि बजट में अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन तय किया गया है, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।

उन्होंने बताया कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की घोषणा की गई है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।

भाजपा नेता रणधीर धीरू ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग खासकर नौकरी पेशा वाले लोगों को आयकर को लेकर बड़ी राहत देने का काम करते हुए 12.75 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है।

उन्होंने बताया कि बजट में छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बजट में मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान किया गया है। इससे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो रोडमैप तैयार किया है उसमें यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।