Saturday, February 1

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  01 फ़रवरी :

फेस 3ए स्थित खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज के आर्ट क्लब द्वारा प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद मां सरस्वती की पूजा और वंदना की गई। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थी और कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य पीले और सुंदर वस्त्र पहनकर इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने पहुंचे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों के लिए रंग-बिरंगी पतंगबाजी प्रतियोगिता, टर्बन टाईंग, रैंप मॉडलिंग, म्यूजिकल चेयर और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर आधारित लोकगीत भी प्रस्तुत किए। इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों ने खादी, पुस्तक प्रदर्शनी और फ़ूड स्टॉल्स भी लगाए, जिन्हें सभी ने खूब सराहा।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने बसंत पंचमी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विद्या, ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने बताया कि बसंत ऋतु को नए उत्साह, नई ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को प्रिंसिपल द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।