Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 जनवरी : 

खंड छछरौली के गांव कोटड़ा काहनसिंह पंचायत की काफी एकड़ भूमि पंचायती है, गांव के निवासी राशिद ने बताया कि उपरोक्त पंचायती जमीन में से पोपलर लकड़ी रातों रात बिना किसी सरकारी अनुमति के काट ली गई है इसके लिए किसी भी विभाग से कोई परमिशन नहीं ली गई है, गांव के लोगों ने पता चलने पर मौके पर कॉल करके पुलिस की 112 की गाड़ी को बुलाया जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया , गांव के लोगों ने बताया इसके बाद भी उपरोक्त लकड़ी काटने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई इससे सरकारी संपत्ति का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है इसकी शिकायत उन्होंने बीडीओ ब्लॉक छछरौली व गांव के ग्राम सचिव को भी सूचना दे दी थी परन्तु इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ऐसा लगता है कि यह सारी कार्यवाही उसमें किसी को फायदा पहुंचाने के लिए की जा रही है इसलिए चोरी छुपे कटी पोपलर लकड़ी के गलत कार्य को दबाया जा रहा है गांव के लोगों ने कहा कि प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।