Wednesday, January 22

पंचकूला पुलिस ने 1 दिन में चोरी के 3 मामलों में 4 आरोपियों को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जनवरी  :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्दशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाओं का अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत पंचकूला पुलिस ने 1 दिन में चोरी के तीन मामलों में 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पहला मामला वर्ष 2024 के सितंबर माह का है जिसमें पुलिस को शिकायतकर्ता केपीएस संधू वासी सेक्टर-12 पंचकूला ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गया थे तब उनकी अनुपस्थिति में कोई अज्ञात शख्स घर की खिडकी तोडकर टेलीविजन व गैस सिलैंडर चोरी कर फरार हो गया था। पीडित की शिकायत पर थाना सेक्टर-05 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303, 331(4) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की जांच में जुट गई थी  अब इस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 पंचकूला की टीम ने  सहायक उप निरीक्षक करमजीत की अगुवाई में आरोपी सन्नी कुमार पुत्र बलविंदर सिंह वासी बलबीर बस्ती जिला फरीदकोट पंजाब  को गुप्त सूचना के आधार पर फेज-1 सेक्टर-19 पंचकूला से काबू किया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

दुसरे मामले में दिनांक 21.01.2025 में पुलिस को दी शिकायत में धीरज पुत्र रोशन वासी गांव ददेश शिमला ने बताया कि वह सेक्टर-11 पंचकूला में इमेजिन एप्पल स्टोर में काम करता है। जब वह स्टोर में ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहा था तब स्टोर में आए दो युवकों ने मौके का फायदा उठाकर वहां डेमो के लिए रखी एप्पल घडी को चुरा लिया। उन्होने इसकी शिकायत पुलिस थाना सेक्टर-5 में दी जिसमें पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही कुलदीप ने दोनों आरोपियों को उसी दिन पंचकूला के रामगढ़ से काबू कर लिया। आज दोनों को आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों की पहचान सोनु खान पुत्र अवतार अली व तरूण सैनी उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. गुरदीप सिंह को काबू कर लिया। दोनों आरोपी पंचकूला के रामगढ़ के रहने वाले है।

तीसरे मामले में अमित पुत्र विजय पाल वासी गांव जनकपुर जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने दिनांक 14.01.2025 को मनसा देवी पंचकूला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-4 पंचकूला में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। वह बैटरी रिक्शा चलाता है।
वह अपनी बैटरी रिक्शा को सेक्टर-5 पार्किंग में खडा करके किसी काम गया था। वापस आने पर बैटरी रिक्शा नहीं मिली। इस मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक रमन कुमार ने आरोपी पुनीत कुमार उर्फ विक्की वासी फेज 1 बलटाना जीरकपुर उम्र 30 वर्ष को पंचकूला के अभयपुर गांव से काबू कर लिया । आरोपी को आज माननीय अदालत मे पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।

‘हीरो ऑफ द वीक’ कार्यक्रम के तहत पुलिस कमिश्नर पंचकूला द्वारा 9 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जनवरी  :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य पुलिस आयुक्तालय पंचकूला ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आम जनता को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम “हीरो ऑफ द वीक” की शुरुआत थी।

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, भा0पु0से0 ने इस कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। आज मनसा देवी पंचकूला स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में नौ पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक अभिषेक छिल्लर, उप निरीक्षक जगमीत सिंह, उप निरीक्षक जगदीश कुमार, उप निरीक्षक सुखविन्द्र सिंह, उप निरीक्षक गुरपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व मुख्य सिपाही कुलदीप शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान, पुलिस आयुक्त ने पुरस्कृत पुलिसकर्मियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं, और मौजूदा कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का ड्रग्स के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध

  • नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम    
  • ड्रग तस्करों की गुप्त सूचनाएं 9050891508 अथवा MANAS पोर्टल अथवा 1933 पर देकर आदर्श नागरिक का कर्तव्य निभाएं- डॉ अशोक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जनवरी  :

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के नेतृत्व में हरियाणा में ड्रग्स के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध चला हुआ है। नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3331 अभियोग अंकित कर 5094 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। इसके साथ कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम। ब्यूरो द्वारा पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे उच्चाधिकारियों के आदेश से गांव गांव तक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए पहुँच रहें हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पंचकूला में एक दिवसीय नशा के विरुद्ध जागरूकता कार्यकम आयोजित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नशा मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छा होता तो सबसे पहले माता अपने बच्चे को नशा देकर कहती ले खा ले मेरे बच्चा। यदि नशा मनुष्य के लिए अच्छा होता तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपना जीवन जी ले। नशे के प्रकार और उनके मनुष्य के मस्तिष्क और स्वास्थ्य पर प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा कि प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस स्मैक चिट्टा आदि अनेक नशे हैं जो तन मन धन का हनन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को एक सजग नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाया जाए। ड्रग तस्करों की गुप्त सूचनाएं ब्यूरो के नंबर 9050891508 अथवा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत  मादक पदार्थ निषेध आसूचना केंद्र की वेबसाइट (www.ncbmanas.gov.in) MANAS पोर्टल अथवा 1933 पर दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।

एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन तस्कर को किया काबू, आरोपी 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जनवरी  :

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने  जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।

दिनांक 21.01.2025 को एंटी नारकोटिक्स सेल के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में हेरोइन तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नीरज पुत्र चन्द्रपाल वासी किरायेदार पंजाब कालोनी दफरपुर जिला मोहाली पंजाब उम्र 23 साल के रुप में हुई है।

पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि डफरपुर वासी नीरज हेरोइन बेचने का काम करता है और आज सेक्टर-28 पंचकूला में शमशान घाट के नजदीक किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने आएगा। जिसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 14.90 ग्राम हेरोइन व 2400 रुपये नगदी  बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।

आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।