तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 22 जनवरी :
होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार और विधायक डॉ. इशांक कुमार ने हर गांव में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की अपनी सोच के तहत चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव बाहोवाल में आम आदमी क्लीनिक (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) की स्थापना के लिए 26 लाख रुपये की ग्रांट जारी की है। । इस राशि से बाहोवाल में आम आदमी क्लीनिक का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह परियोजना पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के सहयोग से जारी इस अनुदान से क्रियान्वित की जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के प्रथम चरण के रूप में सरपंच ठेकेदार हरदीप सिंह ने आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के सांसद डॉ. राजकुमार और चब्बेवाल के विधायक डॉ. इशांक कुमार की कड़ी मेहनत और प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है और इसके लिए गांववासी तहे दिल से आभारी हैं।
इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, सभी ने आशा व्यक्त की कि यह स्वास्थ्य केन्द्र गांव के निवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।