Wednesday, January 22

शिवालिक किड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर जॉन ओलंपियाड ( विषय – विज्ञान ) शानदार प्रदर्शन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 जनवरी  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो में तीसरी से आठवीं  कक्षा के विद्यार्थियों ने  सिल्वर जॉनओलंपियाड परीक्षा में बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये । पांचवी कक्षा के विद्यार्थी राजवीर सिंह और आठवी कक्षा की विद्यार्थी मनसीरत कौर ने स्वर्ण पदक, आठवी कक्षा की विद्यार्थी खुशमीत कौर ने सिल्वर मेडल और आठवीं विद्यार्थी की लगन ने तांबे का पदक जीता।

  इन विजेता विद्यार्थियों ने अपने स्कूल, अपने अध्यापक और अपने माता-पिता का नाम रोषण किया।स्कूल के मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुखविंदर कौर और प्रबंधकीय कमेटी ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और विजेता विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी और उन्हें हर प्रतियोगिता में ऐसे ही भाग लेने के लिए प्रेरित किया।