संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 21 जनवरी :
आज हिमाचल प्रदेश की बेटी रीना सिंह कंवर को बेटियां फाउंडेशन एनजीओ का चंडीगढ़ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपनी इस उपलब्धि पर रीना सिंह कंवर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं सबसे पहले बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योत्सना जैन और एमडी डायरेक्टर प्रांजल जैन जी का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं। उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे चंडीगढ़ अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद से नवाजा।”
रीना सिंह कंवर ने आगे कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है, और मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगी। मैं तन, मन और धन से बेटियां फाउंडेशन के लिए काम करूंगी और समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।”
बेटियां फाउंडेशन का उद्देश्य:
बेटियां फाउंडेशन एनजीओ महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है। यह संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने के लिए जानी जाती है।
रीना ने कहा कि वह इस संस्था के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूरी लगन के साथ काम करेंगी। उनका लक्ष्य है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और जागरूकता के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:
रीना सिंह कंवर के अध्यक्ष बनने पर उनके परिचितों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़ के लोगों ने भी उनके इस पद पर पहुंचने को गर्व का क्षण बताया।
बेटियां फाउंडेशन का यह निर्णय समाज में महिलाओं को आगे बढ़ाने और उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचानने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। रीना सिंह कंवर ने अपनी बातों से यह साफ कर दिया है कि वह अपने पद का उपयोग समाज में महिलाओं की स्थिति को सशक्त करने के लिए करेंगी।
रीना सिंह कंवर की नियुक्ति से उम्मीदें बढ़ीं:
चंडीगढ़ में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को हल करने और उनकी भलाई के लिए रीना सिंह कंवर से काफी उम्मीदें हैं। उनके नेतृत्व में बेटियां फाउंडेशन को और मजबूती मिलेगी और यह संस्था अपने लक्ष्यों को और प्रभावी ढंग से पूरा करेगी।