Wednesday, January 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21 जनवरी :

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के  द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 131 कैंप हरियाणा परिवहन विभाग एवं लायंस क्लब जगाधरी गैलेक्सी के सहयोग से बस स्टैंड प्रांगण यमुनानगर पर आयोजित किया गया। कैंप की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष ख़ुशी, डायरेक्टर विक्रम सिंह व हरियाणा परिवहन विभाग के जनरल मैनेजर यमुनानगर संजय रावल के द्वारा की गई। जिसके बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा की यह कैंप नागरिक सुरक्षा के माध्यनज़र रखते हुए बस ड्राइवर, कैंडेक्टर का खासतौर पर आँखों व स्वास्थ्य की जाँच का कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उदेश्य बस ड्राइवर व अन्य स्टाफ का चेकअप करना हैँ क्योंकि 40 साल की उम्र के बाद ड्राइवर को अपनी आँखों का चेकअप समय समय पर करवाने की आवश्यकता रहती है यदि ड्राइवर स्वस्थ रहेंगे तभी बस में यात्रा करने वाले सभी यात्रि सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी करके अपनी मंजिल तक पहुँच पाएंगे। 

कैंप का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर मदन चौहान  व विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल सर्जन अग्रवाल हॉस्पिटल, व लक्ष्मण विनायक, मंडल अध्यक्ष श्री मति नीलम शर्मा, नीलम बंसल, डी ए वी गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल श्री मति विभाग गुप्ता के द्वारा दीप प्रजावलित करके किया गया.। इस मोके पर मुख्य अतिथि ने कहा संस्था के द्वारा इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित करना बेहद ही सराहनीय कार्य है इन कैम्पो के द्वारा किसी भी बीमारी को शुरुवाती स्तर पर ही पता लग जाता है ओर जल्द ही उस बीमारी का इलाज शुरु होने से बीमारी गंभीर रूपये नहीं धारण कर पाती है ओर मरीजों की जान को किसी प्रकार का खतरा नहीं होगा सभी को समाज सेवी संस्थाओ का साथ देना चाहिए। कैंप में आये हुए मरीजों का चेकअप डॉ अनिल अग्रवाल हस्पताल की टीम के द्वारा व आँखों के मरीजों का चेकअप डॉ अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राणा आँखों के हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। कैंप में संस्था के सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैंप में शहीद उधम सिंह ब्लड बैंक के डायरेक्टर बी एस कल्याण, रघुबीर काम्बोज, सुभाष अरोरा, योगेन्द्र चौहान, एडवोकेट वी पी एस संधू, लायंस क्लब ग्लैक्सी के नीरज गर्ग, पंकज तनेजा, राजीव शर्मा, सुशील ढल, सुन्दर नारंग, सुभाष अरोरा, अतुल भारद्वाज,  विजय कुमार, रेनू, मुकुल, प्रमोद कुमार, विकास जैन आदि उपस्थित थे।