जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 21 जनवरी :
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कुसुम सेलवाल ने जारी ब्यान मे कहा कि यौन शोषण के आरोपी बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के उपर एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लेकर मामले की जांच होनी चाहिए।
पीड़िता की वीडियो सामने आ चुकी है जिसमें उन्होंने जान को खतरा बताया है, प्रशासन व पुलिस अब किस बात का इंतजार कर रही है। पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अब अपनी जान का खतरा बताकर पुरे देशवासियों से मदद की गुहार की है। पीड़िता ने बताया कि मामले की एकमात्र गवाह को डरा-धमका कर बयान बदलने पर मजबूर किया गया और अब मेरे साथ भी कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस नेत्री कुसुम सेलवाल ने कहा कि इतना सब कुछ होने के बावजूद न तो पार्टी ने उनको पद से बर्खास्त किया और न ही पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई। उन्होंने जारी प्यार में कहा कि मोहनलाल बडोली एवं रॉकी मित्तल दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके मामले की गहनता से छान-बीन की जाए । अगर हरियाणा पुलिस सरकार के दबाव में है तो मामले को सीबीआई को सौंपकर पीड़िता के आरोपों की तह तक जाया जाए और अगर ये घिनौना कांड हुआ है तो दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।