सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18 जनवरी :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली की तरफ से हरियाणा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी हाजी फहीम को दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीलमपुर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। हाजी फहीम कांग्रेस पार्टी की नेशनल बॉडी में भी कार्यरत हैं। उनको राजनीति का लंबा अनुभव है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कर्मठ, मेहनती व ईमानदार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम को दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। हाजी फहीम ने कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। उन्होंने हुए कहा कि पार्टी की तरफ से उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाकर इतिहासिक रचेगी। विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त करने पर उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।