Sunday, January 19

सरकार को तहसील, नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों की जांच करनी चाहिए : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18 जनवरी  :

 व्यापार मंडल की प्रदेश कोर कमेटी की अवश्यक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिना सेवा शुल्क लिए काम ना करने पर रोष प्रकट किया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में लगभग 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची उजागर होना तो एक ट्रेलर है जबकि सरकार को तहसील, नगर निगम, आबकारी एवं काराधन व मार्केट बोर्ड आदि विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों की जांच करनी चाहिए। इन विभागों में तो इतना बुरा हाल है कि सरकारी अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे है। इन विभागों के सरकारी अधिकारियों ने पैसे खाने के लिए अपने एजेंड अपने ऑफिस के बाहर छोड़ रखे है जो व्यक्ति रिश्वत दे देता है तो उसका काम हो जाता है बाकि प्रदेश के लाखों लोग अपना सही काम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैसे तो हरियाणा में ऐसा कोई सरकारी विभाग नहीं है। जहां पर बिना सेवा शुल्क लिए काम होता हो, तहसील में तो इतना बुरा हाल है कि बिना पैसे ना तो रजिस्ट्री व इंतकाल होता है, ऐसा ही हाल मार्केट कमेटियों में है। किसान की हर फसल की बिक्री पर सरकारी अधिकारी पर क्विंटल के हिसाब से कमीशन ले रहे है। यहां तक कि मंडियों में अनाज की बोरियां उठाने के नाम पर भी आढ़तियों से पैसे वसूले जा रहे है। बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम तो भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। जिसका जिता-जागता उदाहरण प्रोपर्टी आईडी घोटाला है। जनता 2.5 साल से अपनी प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर नगर निगम में धक्के खा रहे है और प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर सरकारी अधिकारी खुले पैसे ले रहे है। बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है कि अगर सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहती है तो कठोर कदम उठाने चाहिए। सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकारी अधिकारियों से जो बड़े लोग मंथली लेते है, उन पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए और अफसर की पहचान करके ईमानदार सरकारी अधिकारियों को फिल्ड में ड्युटी लगानी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रष्ट अधिकारियों से राहत मिल सकें।इस अवसर पर व्यापार मंडल सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, फतेहाबाद प्रधान अशोक नारंग, जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना रोहतक, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, झज्जर जिला प्रधान सुभाष गुर्जर, रमेश गर्ग नरवाना अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग हिसार आदि व्यापारी नेता अपने विचार रखें।