मदर मेरी चैरिटी होम संस्था द्वारा 20 व 21जनवरी को स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17 जनवरी :
मदर मेरी चैरिटी होम के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैंप मुहीम के तहत 20 व 21 जनवरी को 130वां नेत्र जांच व स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित होने जा रहा है। यह शिविर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग यमुनानगर के सहयोग से दिनांक 20 व 21 जनवरी 2025 सोमवार एवं मंगलवार को बस स्टैंड प्रांगण यमुनानगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ घनश्याम दास अरोड़ा विधायक यमुनानगर द्वारा किया जाएगा। शिविर के समापन अवसर पर निवर्तमान मेयर मदन चौहान उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय रावल महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज यमुनानगर,डॉक्टर अनिल अग्रवाल समाज सेवी एवं सर्जन अग्रवाल हॉस्पिटल, लक्ष्मण विनायक समाज सेवी व सुन्दर प्रताप नारंग एम डी,द अमर ज्वेलर्स रहेंगे। कैंप की अध्यक्षता संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ख़ुशी व डायरेक्टर विक्रम सिंह के द्वारा की जाएगी। कैंप के बारे में जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि यह कैंप मुख्य रूप से रोडवेज के बस चालकों,परिचालकों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए और बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को समर्पित किया जा रहा है। कैंप में सामान्य रोगों का चेकअप डॉक्टर मनीष गोयल जनरल फिजिशियन तथा आँखों का चेकअप डॉक्टर अजय राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सर्जरी से सम्बंधित रोगों के लिए डॉक्टर अनिल अग्रवाल के द्वारा परामर्श दिया जाएगा।