Wednesday, January 15

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  15 जनवरी :

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 में सात दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। यह 9 जनवरी से 15 जनवरी के इस शिविर में हरियाणा प्रांत से सात जिले के 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.आर.सी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य एनएसएस अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, सम्मानित अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या, प्राचार्या नीलू कत्याल का पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ.अरविंद कुमार द्विवेदी ने स्वागत और अभिनंदन करते हुए बताया

शिविर में दिन रात के सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों के कौशल विकास, सृजनात्मक चिंतन और राष्ट्रीय चिंतन और चेतना के विकास पर जोर दिया गया। विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयंसेवक विद्यार्थियों के प्रतिभा और कौशल का संवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी आर.सी. मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को चरित्र निर्माण की नर्सरी कहा। विद्यार्थियों में राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पण,सेवा भाव और कर्तव्य निष्ठा का भाव ऐसे शिवरों के माध्यम से जगाया जाता है। भारत सर्वे भवंतु सुखिन:का देश है। यहां सजीव, निर्जीव सभी के प्रति अपनत्व का भाव रखा जाता है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य और आदर्शों का विकास हो राष्ट्रीय सेवा योजना का यही परम लक्ष्य है।

राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा राज्य स्तरीय शिविर में विद्यार्थियों को दूसरे जिलों के विद्यार्थियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक साथ रहने से आपस में समरसता की भावना जागृत होती है। सभी स्वयंसेवक स्वनिर्भर बनते हैं। उनके विचारों में परिपक्वता आती है। क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे उनको कुछ नया सीखने की प्रेरणा मिलती है। आज हरियाणा राज्य भारत में एनएसएस की सेवा, गतिविधि और कार्यक्रम के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। हमारे एनएसएस के विद्यार्थी विद्यालय, महाविद्यालय,विश्वविद्यालय स्तर पर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं । जिला पंचकूला में इस बार राज्य स्तरीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया और यहां के कोऑर्डिनेटर डॉ अरविंद कुमार और उनकी एनएसएस टीम ने बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय शिविर का आयोजन किया है। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को सभी कार्यक्रम अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए साधुवाद और बधाई देता हूं। एनएसएस का लक्ष्य और ध्येय शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा के प्रति भाव जगाना है। शिविरो में विद्यार्थी आदर्श चरित्र का निर्माण कर रहे हैं। माता-पिता, समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति संवेदनशील होकर चिंतन कर रहे हैं। यही हमारी सफलता है।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ‘स्वयं से पहले आप’ सिद्धांत का अनुपालन करने वाले स्वयंसेवक निश्चय ही अन्य लोगों से अलग होते हैं। डॉ सम्राट द्वारा निर्देशित और विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित महिला सशक्ति करण पर नाटक सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू कत्याल ने अंत में सभी का आभार प्रकट किया। इस शिविर के सफल आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति स्कूल से संजीव कुमार, सार्थक सार्थक स्कूल से रविंद्र कुमार, कुरुक्षेत्र से आए अनिल अत्री पानीपत से रणदीप मान , यमुनानगर से योगेश कुमार राजवीर अंबाला से डॉक्टर सम्राट कैथल से रविंद्र कुमार और पंचकूला से श्रीमती सुरेखा कीर्ति ममता, मोनिका,टीना , वीना और शीला भारद्वाज, सुशीला आदि स्वयंसेवकों ने अपना मूल्य योगदान दिया