Wednesday, January 15

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बाबा विश्वकर्मा समिति, फेज-3 ने गोवंश के गले में चमकीली पट्टियां पहनाई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15 जनवरी  :

बाबा विश्वकर्मा समिति, फेज- 3 के तत्वाधान में समाजसेवी अनिल राव धमाणा वाले ने आज फेज-3, नई ऑटो मार्केट गेट नंबर 2 पर बनी प्याऊ के पास बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए गोवंश के गले में रेडियम (चमकीली) पट्टियां पहनाई।

समिति के प्रधान ओमपाल सिंह ने बताया कि पूरा दिन बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर बेसहारा फिरता है। रोजाना सड़कों पर बेसहारा गोवंश से हो रही दुर्घटनाओं तथा उसमें चोटिल हो रहे लोगों को देखते हुए समिति ने जनहित में गोवंश के गले में चमकीली पट्टियां पहनाने का फैसला लिया। समिति सदस्यों ने  अथक प्रयासों से दर्जनों गायों के गले में चमकीली पट्टियां पहनाई ताकि रात के समय वाहन चालकों व पैदल चल रहे लोगों को दूर से चमकता हुआ दिखाई दे। इससे अवश्य ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

इस अवसर पर बाबा विश्वकर्मा समिति की समस्त कार्यकारिणी के अलावा वार्ड 2 से निवर्तमान पार्षद कविता केडिया, पार्षद  प्रतिनिधि प्रवीण केडिया आदि भी उपस्थित रहे।