Thursday, September 18

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15 जनवरी  :

 कर्म कल्याणी संगठन ने मकर संक्रांति पर्व पर गरीब बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गर्म कपड़े जिसमें कंबल, शालें, बच्चों के कपड़े, जुराबें, टोपी, खाद्य सामग्री, बिस्किट, लड्डू , मूंगफली, रेवड़ी के साथ अनाज, चावल और दाल का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था की प्रधान मौसमी कर, उपप्रधान कोमल राठौर, सचिव सीमा भुटानी और उपसचिव मीनाक्षी ने सभी को मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दी। इसके बाद शाम को सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। वहां पर सीनियर सिटीजन महिलाओं के साथ धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीटा नागपाल, गीतू बांगा, उर्मिल त्रिखा, संजना, दीपा दत्ता, प्रीति भारद्वाज, गीता भल्ला, सुनीता भल्ला आदि सदस्य मौजूद रहे।