जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 15 जनवरी :
दिल्ली में चल रहे खो खो खो विश्व कप में हरियाणा से एकमात्र खिलाड़ी मीनू का चयन हुआ। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया और ब्राजील को हरा दिया है। दोनों मैचों में मीनू का जबरदस्त प्रदर्शन रहा।
एसोसिएशन के चीफ सेक्रेटरी एम एस त्यागी , भारतीय कोच मुन्नी जून , जिला सेक्रेटरी मोनू दलाल व डीसीएम स्कूल सीनियर कोच राजेश ने मीनू की सराहना की ।
डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम ने मीनू की कड़ी मेहनत और उसके परिवार के सहयोग की सराहना की। स्कूल प्रचार्य
मंजू व गुरमेल ने बताया कि मीनू के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि यह वर्ल्ड कप भारत की टीम जीतेगी।