सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चग्गरां में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 जनवरी :
सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चग्गरां में चेयरमैन डॉ. आशीष सरीन जी के दिशा निर्देश में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने लोहड़ी जलाकर त्योहार की खुशियां मनाईं। इस समारोह में विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने बड़े उत्साह से भाग लिया। लोहड़ी की रौनक बढ़ाने के लिए गीत-संगीत, गिद्धा, भंगड़ा और लोक गीतों का विशेष कार्यक्रम पेश किया गया। समागम में पंजाब की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को उजागर किया गया। विद्यार्थियों ने लोहड़ी की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा करते हुए इस त्योहार को प्राकृतिक ताकतों और खेतीबाड़ी से जुड़े हुए मानवीय संबंधों की मिसाल बताया। अध्यापकों द्वारा भी बच्चों को लोहड़ी की महत्ता के बारे में बताया गया।
अंत में, मौजूद सभी विद्यार्थियों, प्रिंसिपल सर और समस्त स्टाफ ने आग के फेरे लगाकर तिल, गुड़ और मूंगफली बांटकर लोहड़ी का आनंद लिया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. आशीष सरीन, मुख्य अध्यापक गोपाल कृष्ण अरोड़ा, अशोक कुमार और समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाईयां दी गईं।